2 मई का इतिहास: 3 हजार लोगों के खून से रंगे हाथ वाले आतंकी को अमेरिका ने किया था ढेर, जानें कौन था वो

2 मई का इतिहास: 3 हजार लोगों के खून से रंगे हाथ वाले आतंकी को अमेरिका ने किया था ढेर, जानें कौन था वो

नई दिल्ली:  9 सितबंर 2001 का दिन अमेरिका वासियों को याद होगा। दुनिया के शक्तिशाली देशों में गिनती होने वाले अमेरिका पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें तकरीबन 3 हजार लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और 25 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन था। जिसको 10 साल बाद यानि 2011 में अमेरिका ने मार गिराया था।

आतंकी ओसामा बिन लादेन ने 10 मार्च 1957 को सऊदी अरब के एक अमीर परिवार में जन्म लिया था। जिसके बाद उसने आतंकी संगठन अलकायदा नामक  संगठन बनाया, और 9 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारतों को अपना निशाना बनाया। जिसमें 3 हजार लोगों की मौत और 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।  बताया जाता है कि ओसामा के मारे जाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसकी पूरी निगरानी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुद की थी, और ओबामा ने ही ओसामा के मारे जाने का ऐलान किया।

दरअसल ओसामा के इस हमले के बाद अमेरिका ने सीधा ओसामा और अलकायदा के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद 10 साल बाद अमेरिका को ओसामा के पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपे होना का पता चला। इस आतंकी को ढेर करने के लिए ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर शुरू किया। यह पूरा ऑपरेशन पूरी तरह गुप्त रखा गया। जिसकी  भनक पाकिस्तान को भी नहीं लगने दी। ओसामा को मारने के लिए करीब 25 सील कमांडों ने 6 अमेरिकी हेलिकॉप्टर में अफगानिस्तान से उड़ान भरी। 90 मिनट के सफर के बाद ये हेलिकॉप्टर इस्लामाबाद से 120 किमी दूर एबटाबाद स्थित उस कंपाउंड में उतरा, जहां ओसामा रहता था। मकान की तीसरी मंजिल पर ओसामा था, कमांडो वहां पहुंचे और लादेन के चेहरे व सिर पर गोली मारी।

लादेन को मारने के बाद अमेरिकी कमांडो उसकी लाश को एक बैग में पैक कर अफगानिस्तान ले गए। ये पूरा ऑपरेशन 40 मिनट चला। इसके बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओसामा की मौत की पुष्टि की। अभियान में ओसामा की पत्नी और एक बेटे की भी मौत हो गई थी।लादेन की मौत के बाद उसकी लाश को दफनाने के बजाय समुद्र में बहा दिया गया था। दरअसल, अमेरिका को डर था कि लादेन की लाश को दफनाने से उसके समर्थक उसकी मजार को एक महत्वपूर्ण जगह बना देते।

Leave a comment