
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 15अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है. वहीं आज लाल किले पर आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया जा रहा है. कोरोना के बीच इस बार 15अगस्त का समारोह अलग अंदाज में होगा. इस बार महामारी को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए गए हैं और साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 15अगस्त परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है.
आपको बता दें कि, आज से 15अगस्त के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है. वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है. कोरोना संकट के कारण इस बार 15अगस्त की खास तैयारी की गई है. इस बार गेस्ट लिस्ट में कटौती की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लोगों को दूर-दूर बैठाने की योजना है.इसी तरह प्राचीर के भी दोनों तरफ सिर्फ 150 मेहमान होंगे. पहले हर साल ऐसे मेहमानों की संख्या 300 से 500 होती थी. अब कई वीआईपी प्राचीर की जगह सामने फोरग्राउंड पर कुर्सियों पर बैठे नजर आएंगे.
वहीं कई इलाकों के ट्रैफिक रूट को बंद कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें बताया गया थी कि कौन-कौन सी सड़क कितने बजे तक बंद है. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण लाल किला के पास, जिसमें रिंग रोड शामिल है, उसे बंद सुबह 10बजे तक बंद कर दिया गया था और इसके अलावा आउटर रिंग रोड, दरियागंज, चांदनी चौक की सड़क भी सुबह 10 बजे तक बंद थे.
Leave a comment