TMC Wrotes Letter To Mark Zuckerberg : टीएमसी ने मार्क जकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कहा- भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है फेसबुक

TMC Wrotes Letter To Mark Zuckerberg : टीएमसी ने मार्क जकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कहा- भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है फेसबुक

नई दिल्ली :  फेसबुक हेट स्पीच का विवाद अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने भी फेसबुक प्रमुख मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिखी है. साथ ही अब टीएमसी ने आरोप लगाया है कि, फेसबुक भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है. टीएमसी की ओर से 28 अगस्त को ये चिट्ठी लिखी गई है.

आपको बता दें कि, टीएमसी ने फेसबुक प्रमुख मार्क जकरबर्ग को बीजेपी के विरूद्ध चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होनें फेसबुक पर भाजपा के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया है. टीएमसी से पहले कांग्रेस की ओर से भी मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिख ये ही मसला उठाया गया था.टीएमसी की ओर से 28 अगस्त को ये चिट्ठी लिखी गई है. बता दें कि बुधवार को ही IT मामलों की संसदीय समिति ने फेसबुक को समन भेजा है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस अबतक इस तरह की संसदीय बैठक में हिस्सा नहीं ले रही थी, क्योंकि वो लगातार संसदीय समितियों की बैठक को वर्चुअल करने की मांग कर रही है.बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि फेसबुक इंडिया में पॉलिसी मेकर अंखी दास ने कई मामलों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छूट दी. हेटस्पीच को लेकर भाजपा के नेताओं पर एक्शन नहीं लिया गया. इसी कारण कांग्रेस की ओर से जकरबर्ग को चिट्ठी लिखकर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया गया है.

Leave a comment