
नई दिल्ली :कोरोना ने पूरी दुनिया में हड़कंप सा मचा दिया है. वहीं अब टीएमसी यानि की तृणमूल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक तमोनाश घोष का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.
आपको बता दें कि, टीएमसी के 60वर्षीय विधायक तमोनाश घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें 23मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घोष का एक महीने से इलाज चल रहा था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी. लेकिन अब उनकी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के कारण ये पहली राजनीतिक शख्सियत की मौत है.
वहीं तमोनाश घोष के निधन के बाद सीएम ममता ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. सीएम ममता ने कहा, 'बहुत बहुत दुखद. फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष आज हमें छोड़कर जा चुके हैं. 35 से अधिक वर्षों से वह हमारे साथ रहे. वे लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बहुत योगदान दिया.'
साथ ही आपको ये भी बता दें कि, तमोनाश घोष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी नेताओं में गिने जाते थे. तमोनाश घोष 1998 से टीएमसी की स्थापना के बाद से सबसे लंबे समय तक पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे. इसके अलावा तीन बार तमोनाश घोष फाल्टा से विधायक के पद पर भी रहे.
Leave a comment