
चीन में कोरोना से मौत के बढ़ते आंकड़े ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से चीन में अबतक 636 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। वहां सिर्फ मंगलवार को 65 लोगों की मौत हुई है।
चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है। दुनिया के कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें बंद कर दी है। जबकि कई देश एयरलिफ्ट कर अपने-अपने नागरिकों को चीन से निकाल रहे हैं।
कोरोना का कहर चीन में थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गुरुवार को चीन में कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 636 तक पहुंच गया। जबकि कन्फर्म केस की संख्या 31,161 हो गई है। वहां सिर्फ हुबेई प्रांत के वुहान शहर में गुरुवार को 69 लोगों की मौत हुई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक गुरुवार को 3,143 नए कन्फर्म केस सामने आए।
चीन का 31 प्रांत कोरोना से प्रभावित है। इनमें हुबेई सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब जिलीन, हेनन, गुंगडोंग और हैनन में भी नए केस सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना के कुल 1,540 मरीजों को अस्पताल से डिसचार्ज किया गया।
दुनिया के 20 से ज्यादा देशों में कोरोना अपना पैर पसार चुका है। चीन के बाहर अब तक दो देशों में कोरोना से मौत हो चुकी है। एक मौत फिलीपींस में और दूसरी हांगकांग में हो चुकी है। इस बीच भारत ने अपने 647 लोगों को एयरलिफ्ट कर वापस इंडिया ला चुका है। भारत का एयर इंडिया और इंडिगो ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। कोरोना से प्रभावित देशों मे अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल है।
Leave a comment