Tihar jail: जहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर, वहां हुआ कोरोना का विस्फोट, पढ़े पूरी खबर

Tihar jail: जहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर, वहां हुआ कोरोना का विस्फोट, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. यहां तक की जिस जगह पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता वहां कोरोना पहुंच गया है. एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल में 190कैदीयों को कोरोना संक्रमण हो गया है, और दो की कोरोना की कारण से मौत भी हो गई है. वहीं जेल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है.

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप के मुताबिक अब तक 190कैदीयों कोरोना हो चुका हैं, जिनमें से 121कैदी ठीक भी हो चुके हैं. 67कैदी अब भी कोरोना संक्रमित हैं. तक 304तिहाड़ जेल स्टाफ कोरोना के शिकार हुए हैं. 293जेल स्टाफ ठीक हो चुके हैं. 11स्टाफ अब भी कोरोना से जूझ रहे हैं. स्टाफ में मंडोली जेल की सुप्रीटेंडेंट अनीता दयाल और दो जेल डॉक्टर्स भी शामिल हैं.

तिहाड़ जेल के कैदियों में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. कारण है कैदियों के लिए जगह की कमी . जिसके कारण हालात ऐसे बन गए है कि एक सप्ताह में ही कोरोना से संक्रमित कैदियों और स्टाफ में पांच गुना तेजी से बढ़ा है. तिहाड़ के एक डॉक्टर को भी कोरोना संकर्मित है. डॉक्टर के सम्पर्क में आने वाले कैदियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.

तिहाड़ जेल के अधिकारियों के अनुसार तिहाड़, रोहिणी और मंडोली तीनों जेलों में कोरोना से संक्रमित कैदियों की संख्या पिछले दिनों 11थी. और अब यह बढ़कर 59हो गई है. बताया जाता है कि शुरुआत में कोरोना के अधिक मामले यहां की जेल नंबर-2में आए थे. क्योकि क्वारंटीन सेल जेल नंबर-2में ही बनाया गया है. वही जेल नंबर-3में टिकाकरण सेल भी खोला गया है.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जेल की भीड़ को कम करने के लिए जेल विभाग ने अभियान के तहत पिछले साल कुल 1,184दोषियों और लगभग 5,500कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली की तीनों जेलों- तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में कुल 18,900कैदी हैं.

Leave a comment