गुरुग्राम में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट...एक के बाद एक हुए धमाके, लोगों को झेलना पड़ा भारी नुकसान

गुरुग्राम में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट...एक के बाद एक हुए धमाके, लोगों को झेलना पड़ा भारी नुकसान

Gurugram Cylender Blast: गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार में रविवार, 2 नवंबर की शाम गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान एक दुकान में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग की वजह से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। यहां तक की दुकान में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और आग लपटें ऊपर के मकान में भी लपटें पहुंच गई। इस भीषण आग को देखते हुए लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
 
पुलिस कर रही मामले की जांच
 
मौके पर पहुचंते ही दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही की इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी की जान गई, लेकिन आग की वजह से दुकान के आस-पास खड़ी कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा। फिलहाल, इस आग की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं,  पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और कहा ये जा रहा है कि आरोप साबित होने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
 
लापरवाही पर सकता है भारी
 
इस घटना से ये साबित होता है कि बाजारों और घरों में आम तौर पर दिखने वाले गैस सिलेंडर रिफिलिंग की दुकानें कितनी खतरनाक हो सकती हैं। एक भी गलती किसी की जान पर बन सकती है और नुकसान भी काफी बड़ा हो सकता है। आमतौर पर दुकानदार इन कामों को करते समय सेफ्टी का ध्यान नहीं रखते जो सबसे ज्यादा जरूरी है। वहीं कई लोग घर में रखे सिलेंडर या चूल्हे को लेकर भी लापरवाही बरतते हैं और जांच भी नहीं करते। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि जांच हमेशा गैस सिलेंडर देने वाली कंपनी से ही करानी चाहिए। 

Leave a comment