Tiger Shroff I Am A Disco Dancer 2.0 Song: जबरदस्त डांस मूव्स के साथ टाइगर श्रॉफ का गाना आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 रिलीज

Tiger Shroff I Am A Disco Dancer 2.0 Song: जबरदस्त डांस मूव्स के साथ टाइगर श्रॉफ का गाना आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 रिलीज

नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का म्यूजिक वीडियो आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 रिलीज हो गया है. आई एम ए डिस्को डांसर गाने में टाइगर श्रॉफ अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. टाइगर का आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 मिथुन चक्रवती के आइकॉनिक सॉन्ग आई एम ए डिस्को डांसर को रीक्रीएट कर बनाया गया है. आई एम ए डिस्को डांसर के रीक्रिएट वर्जन में टाइगर सलीम सुलेमान की धुन पर नाचते दिख रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

.आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ 'आइ एम आ डिस्को डांसर 2' का वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है. वहीं इस गाने को बेनी दयाल ने गाया है और बॉस्को ने इस जबरदस्त सॉन्ग की कोरियोग्राफी की है. वहीं टाइगर ने अपने इस नए गाने का पोस्टर सोमवार को शेयर किया था. साथ ही  रिलीज किए गए पोस्टर में टाइगर काफी हैंडसम दिख रहें हैं.वहीं पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक दम ऋतिक रोशन जैसे दिखाई दे रहे हैं.  टाइगर के लुक्स, स्टाइल काफी हद तक ऋतिक  के जैसे दिख रहे है. लेकिन ये हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि टाइगर ने कई कहा है कि वो ऋतिक को अपना गुरू मानते हैं.

वहीं अगर टाइगर के नए गाने की बात करें तो इस गाने को पहचान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने दी थी. अब टाइगर उसी गाने को नए अंदाज और नई थीम साथ इस गाने को पहचान देंगे.साथ ही अगर फिल्म ‘बागी 3’की बात करें तो, फिल्म ‘बागी 3’में  जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स का तड़का है, जो कि फैन्स को बहुत पसंद भी आई है.वहीं अब टाइगर की फिल्म ‘आइ एम आ डिस्को डांसर 2’आ रही हैं इस फिल्म से भी यही कयास लगाए जा रहे है कि यह फिल्म भी धमाकेदार होगी.

 

Leave a comment