
ईरान और अमेरिका की टकराहट के बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा मंडरा रहा है।
इस संदर्भ में जर्मनी में हुए एक सर्वे के मुताबिक 41प्रतिशत लोग मानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले दुनिया की शांति के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। इसे आप विडंबना ही कह सकते हैं कि जिस अमेरिका के निर्माताओं को युद्ध से सख्त नफरत थी, वो अमेरिका आधुनिक युग की सबसे बड़ी War Machine बना हुआ है।
अमेरिका 1776में आजाद हुआ था। तब से लेकर अब तक 244वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 244वर्षों में से करीब 222वर्षों तक अमेरिका हमेशा किसी ना किसी युद्ध में लिप्त रहा है। यानी अपने स्वतंत्र इतिहास के 90प्रतिशत समय में अमेरिका किसी ना किसी प्रकार के युद्ध में शामिल रहा है।
ये स्थिति तब है जब अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने कहा था कि उनकी पहली इच्छा ये है कि युद्ध रूपी महामारी का दुनिया से खात्मा हो जाए, जबकि अमेरिका के संस्थापकों में से एक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने कहा था कि युद्ध की कीमत तब नहीं चुकाई जाती, जब युद्ध चल रहा होता है बल्कि इसकी कीमत आने वाली पीढ़ियां चुकाती हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि अमेरिका के लिए ये बातें सिर्फ किताबी हैं क्योंकि असल में युद्ध अमेरिका के लिए एक बहुत बड़ा बाज़ार है और जब तक दुनिया में युद्ध होते रहेंगे तब तक अमेरिका सुपर पावर बना रहेगा।
Leave a comment