दुनिया के वो अनोखे सिक्के, जिनकी कीमत है करोड़ों-अरबों रुपये

दुनिया के वो अनोखे सिक्के, जिनकी कीमत है करोड़ों-अरबों रुपये

नई दिल्ली:दुनिया में सिक्कों का चलन काफी समय से चलता आ रहा है। पुराना समय में राजा-महाराजाओं के पास मुद्रा सिक्कों के रूप में होती थी। जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों रूपये होती थी, लेकिन कई सिक्के आज भी इतने प्राचीन है जिसकी कीमत करोड़ो रूपये है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सिक्कों के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत आज के समय में करोड़ों रूपये है।

सबसे पहले बात करते है डबल ईगल सिक्के की जो अमेरिका के सबसे नायाब सिक्कों में गिना जाता है। बता दें कि इस सिक्के को जेम्स बार्टन लोंगाक्रे ने डिजाइन किया था। डबल ईगल को साल 1850में ढाला गया था. इसकी कीमत 20मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग एक अरब रुपये) बताई जाती है।

वहीं दूसरे सिक्के की बात करें तो वो है ब्रशर डबलून का एक सोने का सिक्का। इसे एफ्रेम ब्रशेर ने न्यूयॉर्क में बनाया था। वहीं साल 2011में इसे 74मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था लेकिन साल 2014में इस सिक्के के दूसरे सैंपल को 4.5मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 35करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया।

इसके अलावा 2007महारानी एलिजाबेथI दुनिया का पहला ऐसा सिक्का है जिसपर एक मिलियन डॉलर की वैल्यू मार्क की गई थी। इसे रॉयल कनाडियन मिंट ने 2007में डिजाइन किया था। इस सिक्के के एक सैंपल को साल 2009में 4.02मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 32करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था।

Leave a comment