अपनी 8 पत्नियों के लिए ये शख्स बनवा रहा है 'Mansion of Free Love' घर

अपनी 8 पत्नियों के लिए ये शख्स बनवा रहा है 'Mansion of Free Love' घर

नई दिल्ली: शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें दो लोगों की जीवन को एक नया मोड मिलता है। भारत में एक समय में एक ही लड़की से शादी करने की अनुमति है। अगर पति का किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता है तो उसे पहली पत्नी को तलाक देना पड़ेगा। हालांकि कोई पत्नी अपने पति को किसी दूसरी औरत के साथ बांट नहीं सकती है। ऐसे में एक शख्स है जिसने एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 लड़कियों के साथ शादी की है और वो सब एक साथ रहते है।

दरअसल ब्राजील के जाने-माने मॉडल और इंफ्लूएंसर आर्थर उर्सो ने साल 2021 में एक साथ 9 पत्नियों से शादी की थी जो काफी चर्चा में बनी थी लेकिन एक पत्नी ने उसे तलाक ये कहकर दे दिया कि वह अपने पति को किसी ओर का होता हुआ नहीं देख सकती है। इस कारण हाल-फिलहाल में मॉडल की आठ पत्नियां हैं और सभी पत्नियां उनके साथ रहती हैं। वहीं  सभी पत्नियों को शानो-शौकत से रखने के लिए आर्थर उर्सो 7500 स्क्वायर फीट का आलीशान महल बनवा रहे हैं, जिसका नाम उन्होंने 'Mansion of Free Love' रखा है।

हालांकि, आर्थर उर्सो की ये शादियां सरकारी तौर पर वैध नहीं हैं, क्योंकि ब्राजील में एक से ज्यादा महिलाओं से शादी करना नियम के खिलाफ और वैध नहीं है। लेकिन, आर्थर अपनी लाइफ से काफी एक्साइटेड हैं और उनकी पत्नियां भी उनसे काफी खुश हैं।वहीं आर्थर उर्सो की इस लाइफ स्टाइल से काफी लोग खुश नहीं हैं और उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थर के घर की एक दीवार पर किसी ने Demon (राक्षस) लिख दिया है।

 उनके घर की दीवार पर लिखा था, 'राक्षस परिवार, चले जाओ, हम तुम्हारा स्वागत नहीं करेंगे.' इस पर आर्थर का कहना है कि वह दिन काफी निराशाजनक था, जब दीवार पर ऐसा लिखा गया था. हमें शांति चाहिए. उन्होंने बताया कि जब सुबह कंस्ट्रक्शन टीम के आने के बाद मैंने गेट खोला तो पता चला कि किसी ने ऐसा मैसेज दीवार पर लिख दिया है।

आर्थर उर्सोके लिए सभी पत्नियों को समय देना आसान नहीं था और इसके लिए उन्होंने एक सेक्स रोटा तैयार  है। इसी के आधार पर वह पत्नियों के साथ समय बिताते हैं और शेड्यूल के आधार पर प्यार करते हैं। आर्थर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पत्नियों के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Leave a comment