इस IAS अधिकारी ने वकीलों के सामने लगाई थी उठक-बैठक, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

इस IAS अधिकारी ने वकीलों के सामने लगाई थी उठक-बैठक, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

IAS Rinku Singh Success Story:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नव नियुक्त एसडीएम रिंकू सिंह राही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वे धरने पर बैठे वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं। यह घटना तब हुई जब रिंकू तहसील परिसर में गंदगी और खुले में पेशाब करने की समस्या पर कार्रवाई कर रहे थे। उन्होंने एक मुंशी को उठक-बैठक कराई, जिसके बाद वकीलों ने विरोध जताया और उनसे भी ऐसा करने को कहा। रिंकू ने न केवल अपनी गलती स्वीकारी, बल्कि स्वच्छता की जिम्मेदारी लेते हुए खुद उठक-बैठक की। यह कदम उनकी विनम्रता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। रिंकू सिंह राही 2022बैच के IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी नन्हीं लड़ाई और साहस के लिए ख्याति पाई है। 

100करोड़ के घोटाले का खुलासा, 7गोलियों का सामना

रिंकू सिंह राही की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। 2008में मुजफ्फरनगर में जिला समाज कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात रिंकू ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 100करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया था। इस साहसिक कदम ने माफिया को बौखला दिया, और 2009में बैडमिंटन खेलते समय उन पर ताबड़तोड़ 6-7गोलियां दागी गईं। इस हमले में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई और चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। महीनों अस्पताल में रहने के बाद भी रिंकू ने हार नहीं मानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी। 

संघर्ष से IAS तक का प्रेरक सफर

अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू ने NIT जमशेदपुर से मेटलर्जी में बीटेक किया और GATE परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल की। 2004 में प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा पास कर वह PCS अधिकारी बने। 2021 में दिव्यांग कोटे से UPSC परीक्षा पास कर 683वीं रैंक के साथ IAS बने। उनकी कहानी साहस, ईमानदारी और दृढ़ता की मिसाल है, जो युवाओं को प्रेरित करती है। शाहजहांपुर की यह घटना उनके जिम्मेदार और संवेदनशील रवैये को दर्शाती है।

Leave a comment