BRITAIN: पीएम पद के लिए ऋषि सुनक को टक्कर देगी ये विदेश मंत्री, 5 सितंबर को होगी नए पीएम की घोषणा

BRITAIN: पीएम पद के लिए ऋषि सुनक को टक्कर देगी ये विदेश मंत्री, 5 सितंबर को होगी नए पीएम की घोषणा

लंदन: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नए प्रधानमंत्री का नाम पांच सितंबर को घोषित किया जाएंगा। हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में मुख्य दावेदार हैं। कहा जा रहा है कि ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस  पीएम के पद लेकर आमने –सामने है। अब ये पद किसको मिलेगा ये तो 5 सितंबर को पता चलेगा।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भी दावेदारी पेश कर दी। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में ट्रस के सहायक मंत्री रहे रहमान चिश्ती भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। वह ब्रिटेन में जन्मे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के बाद इस पद की स्पर्धा में शामिल हुए पाकिस्तानी मूल के दूसरे मंत्री हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं जिनमें भारतवंशी अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन, इराकी मूल के नादिम जहावी, नाइजीरियाई मूल की केमी बेदानोक, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य टॉम टुगैनडैट, पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट, व्यापार मंत्री पेनी मोरडॉंट और परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्स भी शामिल हैं।

वहीं भारतीय मूल की वरिष्ठ नेता तथा देश की गृह मंत्री प्रीति पटेल का नाम इस सूची में शामिल हो सकता है जो खुद को एक प्रतिबद्ध ब्रेग्जिट समर्थक के रूप में पेश कर सकती हैं। प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहले कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद मतदान के चरणों के बाद अंतत: दो उम्मीदवारों का चयन करेंगे। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य अपने नेता का चुनाव करेंगे। उम्मीद है कि पार्टी के नए नेता और प्रधानमंत्री का नाम सितंबर तक सामने आएगा।

जॉनसन को इस्तीफा देने के लिए क्यों कहा गया

पार्टी में बगावत के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसनके अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन ये बगावत का सिलसिला पांच जून को शुरू हुआ था जब ब्रिटेन सरकार में वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री साजिद वाजिद के इस्तीफे दे दिया जिससे ब्रिटेन के पीएम की कुर्सी पर संकट मंडराने लगा था। जिसके बाद दो दिन के अंदर करीबन 50 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया और साथ ही पीएम पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ाने लगे। हालांकि पीएम ने साफ कर दिया थी वो पद नहीं छोड़ेंगे, लेकिन मंत्रियों के इस्तीफे पर इस्तीफे ने उनको सत्ता की कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

Leave a comment