Figure AI: इंसानों के जैसा रोबोट बनाने की तैयारी में है ये कंपनी, बेजोस से लेकर कई कंपनियों ने किया निवेश

Figure AI: इंसानों के जैसा रोबोट बनाने की तैयारी में है ये कंपनी, बेजोस से लेकर कई कंपनियों ने किया निवेश

Figure AI: इन दिनों टेक दुनिया के कई दिग्गज नाम इंसानी रोबोट बनाने पर पैसे खर्च कर रहे हैं। इस खास लिस्ट में पहले ही चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई का नाम था। लेकिन अब सेमीकंडक्टर कंपनी एनविडिया का भी नाम जुड़ गया है। खबर के अनुसार, कई टेक दिग्गजों ने हुमनॉइड रोबोट बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी फिगर एआई में निवेश किया है। इसमें अमेजन, एनविडिया और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल है। ओपनएआई का पहले से ही इस स्टार्टअप को सपोर्ट मिला हुआ है और कई निवेशकों के एक कंसोर्टियम ने पैसे लगाए हुए हैं।

फिगर एआई को मिले 675 मिलियन डॉलर

लगभग 675 मिलियन डॉलर का निवेश फिगर एआई को ताजे फंडिंग राउंड में मिला है, जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यू बढ़कर करीब 2 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुकी है। फिगर एआई में जेफ बेजोस ने 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। यह निवेश उन्होंने अपनी फर्म एक्सप्लोर इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी के माध्यम से किया है। इसके अलावा फिगर एआई में माइक्रोसॉफ्ट ने 95 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। वहीं, एनविडिया और अमेजन ने 50-50 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

इन निवेशकों का भी मिला सपोर्ट

हुमनॉइड रोबोट बनाने पर काम कर रही फर्म फिगर एआई को ओपन एआई से 5 मिलियन डॉलर का निवेश पहले ही मिल चुका है। फिगर एआई को ओपन एआई ने शुरुआत में खरीदने का प्रयास किया था। लेकिन असफल होने के बाद उसने 5 मिलियन डॉलर निवेश करने का फैसला लिया। फिगर एआई को इंटेल के वेंचर कैपिटल आर्म, एलजी इन्नोटेक, सैमसंग के इन्वेस्टमेंट ग्रुप, पार्कवे वेंचर कैपिटल, एलाइन वेंचर्स, एआरके वेंचर फंड, आलिया कैपिटल पार्टनर्स, टेमारैक आदि जैसे निवेशकों का भी सपोर्ट मिला हुआ है। टेक जगत, विशेषकर एआई के क्षेत्र में, पिछले एक-डेढ़ साल से मेहनत कर रहा है। ओपन एआई का प्रमुख प्रोडक्ट, चैटजीपीटी, ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया है। आजकल, गूगल से लेकर फेसबुक तक और एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक, टेक जगत के सभी प्रमुख नाम एआई में काम कर रहे हैं। इस एआई की दौड़ में कोई भी पीछे नहीं हटना चाहता है। फिगर एआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस सगाई में एक नया मानक स्थापित किया है।

Leave a comment