Parliament Session: ये 21 सासंद करेंगे वक्फ संशोधन विधेयक की समीक्षा, अगले संसद सत्र से पहले देना होगा रिपोर्ट

Parliament Session: ये 21 सासंद करेंगे वक्फ संशोधन विधेयक की समीक्षा, अगले संसद सत्र से पहले देना होगा रिपोर्ट

Waqf Act 2024: गुरुवार को लोकसभा में अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ अधिनियम संशोधन बिल 2024 पेश किया था। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर बवाल किया। कई सांसदों ने इस बिल में संशोधन करने की मांग उठाई तो अन्य कई विपक्षी दलों ने इस बिल को ही वापस लेने की सलाह दे डाली। हालांकि, बाद में केंद्रीय मंत्री ने इस बिल को संयुक्त समीति के पास भेज दिया था। अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उस 21 सदस्यीय समीति की घोषणा कर दी है, जिनके पास इस बिल को भेजा जाएगा। 21 लोकसभा सांसदों के अलावा 10 राज्यसभा के सांसदों को भी इस समिति में रखा गया है। बता दें, वक्फ एक्ट संशोधन बिल में 44 से अधिक बदलाव किए गए हैं। राजद और कांग्रेस जैसे दलों ने इस बिल का जमकर विरोध किया था।

21 सदस्यों का हुआ चयन

वक्फ बिल की समीक्षा करने के लिए JPCका गठन लोकसभा स्पीकर ने शुक्रवार को कर दी। इस समीति में 21 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसदों को जगह दी गई है। कुल मिलाकर 31 सांसद मिलकर इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इस समीति को समयसीमा के अंदर काम खत्म करके रिपोर्ट सौंपना होगा। संसद के अगले सत्र से एक हफ्ता पहले JPC को अपना अंतिम रिपोर्ट सौंपनी होगी। गौरतलब है कि पिछले एक दशक में यह पहला मौका है जब सरकार ने किसी बिल को संयुक्त समीति के पास भेजा है।

इस सांसदो को किया गया शामिल

लोकसभा के 21 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे वे हैं - जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जयसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी , कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलू, दिलेश्वर कामैत, अरविंद सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी।

Leave a comment