
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के ढंडूर गांव में एक फर्नीचर फैक्ट्री में पांच लोगो लोहे की बाल्टी में आग लगाकर सोए हुए थे। जिसके बाद उनकी ही दूसरा साधा कमरे में आया तो पांचों लोग बेसुध पड़े हुए थे। इसके बाद तुरंत पांच लोगों पास के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाले एक युवक की 2महीने पहले ही शादी हुई थी। मंगलवार को तीनों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार, ढंडूर गांव स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रहने वाले अनुज, साहिल, अमरजीत, शिवा और संजय पांच दिन पहले ही काम करने आए थे। गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण सोमवार को फैक्ट्री में कोई काम नहीं था, इसलिए पांचों कमरे में सोए हुए थे।
फैक्ट्रीकर्मी ने खिड़की से झांककर देखा
सोमवार दोपहर करीब 1बजे तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई और बाहर की लाइट भी जलती रही, तो पास के क्वार्टर में रहने वाले फैक्ट्रीकर्मी आशुतोष को शक हुआ। आशुतोष ने आसपास के अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद कमरे की ऊपर बनी कांच की खिड़की से झांक कर देखा गया, जहां पांचों लोग बेसुध हालत में पड़े मिले।
2का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा
कर्मचारियों ने खिड़की का शीशा तोड़ा और अंदर पानी डाला। अनुज, साहिल और अमरजीत की मौत हो चुकी थी। शिवा और संजय की सांसें चल रही थीं। इसके बाद तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी पांचों को हिसार के सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 3 को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।
Leave a comment