यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, नहीं होगा किसी प्रकार का VIP कोटा

Vande Bharat Sleeper: इन दिनों वंदे भारत स्लीपर की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। ये एक नई और मॉडर्न ट्रेन है, जिसे लंबी दूरी की रात की यात्रा के लिए तैयार किया जा रहा है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन है, जिसमें यात्री आराम से सोते हुए सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन में एसी स्लीपर कोच होंगे, जिनमें साफ-सुथरे बेड, चार्जिंग पॉइंट, बेहतर लाइटिंग और मॉडर्न टॉयलेट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। ऐसे में इस ट्रेन में किसी भी तरह का कोई वीआईपी या इमरजेंसी कोटा नहीं रखा जाएगा, जिससे सभी यात्रियों को समान मौका मिलेगा और टिकट व्यवस्था पूरी तरह निष्पक्ष रहेगी। टिकट बुकिंग के मामले में भी इस ट्रेन में सख्त नियम लागू होंगे। यहां सिर्फ कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे, जिससे वेटिंग लिस्ट की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। यात्रियों को यह भरोसा रहेगा कि टिकट मिलने का मतलब सीट और बर्थ पूरी तरह कंफर्म है।
RAC टिकट की सुविधा नहीं
इस ट्रेन में आरएसी (RAC) टिकट की सुविधा नहीं होगी। इसका मतलब है कि आधी सीट या असुविधाजनक यात्रा का सवाल ही नहीं उठेगा।हर यात्री को पूरा बर्थ मिलेगा, जिससे लंबी दूरी की रात की यात्रा आरामदायक बन सकेगी। वंदे भारत स्लीपर में मिलने वाला BED Roll भी एडवांस होगा। यह पहले से बेहतर होगा और इसमें ब्लैंकेट के साथ कवर भी दिया जाएगा। ट्रेन में भारतीय पहचान को उभारने के लिए स्टाफ की ड्रेस में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
किसी को नहीं मिलेगा VIP पास
इसके अलावा, इस ट्रेन में रेलवे के आला या बड़े अधिकारियों को भी किसी तरह का पास नहीं मिलेगा। सभी को सामान्य यात्रियों की तरह ही टिकट लेकर सफर करना होगा। इस तरह वंदे भारत स्लीपर के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक रात की यात्रा का ऑप्शन मिलेगा। यह ट्रेन खासतौर पर लंबी दूरी के रूट्स पर चलाई जाएगी, जिससे समय की बचत होगी और सफर आसान हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेगा पारंपरिक भारतीय स्वाद
यात्रियों को खाने में भी पारंपरिक भारतीय स्वाद का अनुभव कराया जाएगा। रेलवे का मकसद है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में किसी भी तरह का कोई कॉलोनीयल सिस्टम न हो और सभी यात्रियों को एक जैसे नियमों के साथ समान और सम्मानजनक यात्रा सुविधा मिले। वंदे भारत सीरीज की ये पहली वंदे भारत ट्रेन है. अभी तक चेयर कार वंदे भारत ही चल रही हैं.
Leave a comment