Vasundhra Raje Meet PM Modi: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से सुगबुहाट तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे से पीएम मोदी ने मुलाकात की है। जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। सियासी गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक रविवार को दिल्ली में राजस्थान को लेकर बड़ी बैठक हुई थी। जिसमें बीएल संतोष और प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल मौजूद थे। ये माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल और प्रदेश कार्यकारिणी में बड़े बदलाव होने वाले हैं।
शिक्षा विभाग को लेकर चर्चा
मिल रही जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने शिक्षा की लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। झालावाड़ में वसुंधरा राजे ही केवल बच्चों और घायलों के घर पहुंचीं। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावड़ जाने का कार्यक्रम बना चुके थे, लेकिन वसुंधरा राजे ने ही पीड़ितों को मुआवजा दिया और इलाके का दौरा किया। बता दें कि वसुंधरा राजे भाजपा की एक कद्दावर नेता है और राजस्थान भाजपा की लोकप्रिय नेत्री हैं।
राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं वसुंधरा राजे
बता दें कि वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं लेकिन, 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उनकी जगह भजनलाल शर्मा को राजस्थान की बागडोर सौंपी। बीजेपी का ये फैसला उस वक्त लंबे समय तक सियासी गलियारों में चर्चा का विषय रहा। बीजेपी ने 2023 के राजस्थान चुनाव में 115 सीटों जीती लेकिन, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया गया। इसके बजाय, पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की छवि पर जोर दिया गया। बीजेपी ने 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था।
Leave a comment