Gold Rate में भारी गिरावट की संभावना, जानें कितना कम हो सकता है सोने का भाव?

Gold Rate में भारी गिरावट की संभावना, जानें कितना कम हो सकता है सोने का भाव?

Gold Rate: अगर आप भी इस त्योहार के सीजन में सोना खरीदने बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि कुछ ही दिनों में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले 1 साल में सोना लगभग 46 प्रतिशत महंगा हो चुका है। हैरानी तो इस बात होती है कि इसी साल यानी 2025 में ही सोने की कीमत 40 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। 1 साल पहले 24K कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत करीब 75 हजार रुपये थी, जो बढ़कर 1,10,000 रुपये को पार कर चुकी है।

फेस्टिव सीजन में खरीदने वालों के अलावा वो लोग भी परेशान हैं, जिनके यहां इस साल शादी है, बिना ज्वेलरी की शादी कैसे हो सकती है और ज्वेलरी की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि आम परिवार का बजट बिगड़ता जा रहा है, क्योंकि 1 साल में 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 35000 रुपये बढ़ चुका है।

दो दिन में कितना सस्ता हुआ सोना?

वहीं, इस इस बीच पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड करीब 500 रुपये सस्ता हुआ है। IBJA के मुताबिक सोने का भाव गुरुवार, 18 सितंबर को 1,09,264 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, बुधवार, 17 सितंबर को सोने की कीमत 1,09,733 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले मंगलवार, 16 सितंबर को भाव 1,10,869 रुपये प्रति 10 ग्राम था। मंगलवार के मुकाबले सोना 1600 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

सोने की में कीमत में गिरावट की वजह

टैरिफ के मोर्चे पर राहत और रुपये डॉलर की तुलना में मजबूत होने पर सोने की कीमतों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। जानकारों की माने तो फेस्टिव सीजन में भले ही कीमतों में और हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है, लेकिन सोने में करक्शन आ सकता है। यहां से सोने की कीमत 10 प्रतिशत तक गिर सकती है। यानी सोने के भाव फिर से 1 लाख रुपये के आसपास पहुंच सकता है। ये करक्शन लंबा भी चल सकता है, संभव भी ये है कि लंबे समय तक सोने का भाव एक दायरे में बना रहे। जबकि कुछ एक्सपर्ट्स तो शॉर्ट टर्म में ही 5 से 6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि चांदी में बड़ी गिरावट की संभावना कम है। 

Leave a comment