DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर सुबह 7.30 वोटिंग शुरू हुई। इस वोटिंग के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम की बात थी। लेकिन, कहीं से भी ऐसा होता नजर नहीं आया। सड़कों पर बिखरे पोस्टर्स और जगह-जगह लगे बैनर इस बात की गवाही दे रहे थे कि चुनाव के दौरान जमकर नियमों का उल्लंघन किया गया। DUSU चुनाव में हाई कोर्ट और लिंगदोह कमेटी के आदेशों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। कई प्रत्याशियों के समर्थक ढोल नगाड़े और पोस्टर बैनर के साथ प्रचार करते हुए नजर आए। कई छात्र संगठन वोटिंग के बीच पोस्टर के माध्यम से प्रत्याशियों का प्रचार करते देखे गए।
हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन
यूनिवर्सिटी कैंपस में सड़कों पर सभी संगठनों और प्रत्याशियों जुड़ी प्रिंटेड पर्चियां और पोस्टर बिखरे पड़े थे। जबकि, हाई कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद आप प्रचार नहीं कर सकते। वहीं, वोटिंग के दिन एबीवीपी और एनएसयूआई के सदस्य ढोल बजाते नजर आए।
वोट चोरी का लगा आरोप
डूसू इलेक्शन को लेकर हाई कोर्ट का आदेश है की दीवारों पर प्रिंटेड पोस्टर लगाना या सड़कों पर फेंकना पूरी तरह से बैन रहेगा। अगर सड़कों पर पोस्टर या बैनर नजर आते हैं तो उम्मीदवारों के रिजल्ट तो घोषित किए जाएंगे लेकिन उनको चार्ज लेने नहीं दिया जाएगा। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली। एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी ने हंसराज कॉलेज और किरोड़ीमल में ईवीएम में अनियमितता की बात कहते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया। साथ ही कई जगह ईवीएम पर एबीवीपी के उम्मीदवारों के नाम के सामने स्याही लगाए जाने का जोसलिन ने दावा किया।
कब तक चलेगी वोटिंग
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के जानकारी के अनुसार, शाम 7:30 बजे जब वोटिंग खत्म होगी तो दिल्ली पुलिस की तरफ से वोटिंग डे को लेकर स्टेटस रिपोर्ट सबमिट की जाएगी। छात्र संघ चुनाव हैंडमेड पोस्टर की परमिशन थी। वहीं, प्रिंटेड पोस्टर के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया था। इसके बावजूद छात्र सड़कों पर प्रिंटेड पोस्टर फेंकते नजर आए।
Leave a comment