क्या है शहनाज गिल के नए प्यार की सच्चाई, जानें उनकी जुबानी

क्या है शहनाज गिल के नए प्यार की सच्चाई, जानें उनकी जुबानी

नई दिल्ली: इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शहनाज गिल के अफेयरों की खबरों सामने आ रही है। बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशन में थी हालांकि बीते वर्ष सिद्धार्थ की हाई अटैक से मौत हो गई थी जिसके बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थी वहीं समय के साथ शहनाज ने आगे बढ़ने की सोची और फिर से अपने काम पर फोकस करने लगी।

वहीं इन दिनों शहनाज की टीवी के पॉपुलर होस्ट और डांसर राघव जुयाल के साथ शहनाज अफेयर होने की खबरें उड़ रहे है। बता दें कि राघव और शहनाज गिल फिल्म भाईजान का हिस्सा हैं। दोनों सलमान खान की फिल्म में काम कर रहे हैं। सेट पर दोनों के बीच काफी अच्छी पट रही है। रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज और राघव के बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं बढ़कर हो गया है। दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आती है। राघव और शहनाज अक्सर  साथ में दिखते हैं। खबरों के अनुसार, राघव और शहनाज ऋषिकेश ट्रिप पर गए थे। दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया था। वहीं इस मामले में शहनाज ने चुप्पी तोड़ी है।

शहनाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया झूठ क्यों बोलती है। मीडिया हर बार झूठ बोलती है। कुछ भी बोलती है। शहनाज ने मीडिया से बातचीप करते हुए कहा कि आप किसी के साथ खड़े हो तो आप रिलेशन में हो। नहीं ना। हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या घूम लें तो हम रिलेशनशिप में हो जाते हैं क्या? तो बस मीडिया फिर झूठ ही बोलती है ना। थैंक्यू। शहनाज कौर गिल के इस जवाब से मालूम चल गया है कि वो और राघव किसी तरह के रिलेशन में नहीं हैं। शहनाज और राघव डेट नहीं कर रहे हैं।

वहीं कुछ दिनों पहले शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव ने इन बातों पर बात नहीं करने से मना कर दिया था। राधव ने कहा कि ऐसी बातें उनके लिए मैटर नहीं करती। जल्द उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं तब वे बात करेंगे। राघव ने अपने अंदाज में कहा- चिंता की बात नहीं, ये धूल है जल्द बैठ जाएगी। ऐसी अटकलों को इग्नोर करें।

 

Leave a comment