नई दिल्ली: साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। बिशनोई समाज ने लॉरेंस को भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है। बिश्नोई समाज ने सर्व सम्मति से यह फैसला लिया है। इसको लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में लॉरेंस बिशनोई के नाम पर मुहर लगाई है। इसके लेकर बिश्नोई समाज एक लेटर भी जारी करेगा।
बिश्नोई समाज का दावा है कि हर बिश्नोई की तरह लॉरेंस बिश्नोई भी पर्यावरण प्रेमी है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है। इससे पहले बिश्नोई समाज के प्रधान देवेंद्र बिश्नोई ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि लॉरेंस और बिश्नोई समाज के डीएनए में पर्यावरण का संरक्षण करना है और हम उसी के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज पर्यावरण प्रेमी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में कैद है।
Leave a comment