
CM Hemant Opens Up On Jubin Garg Death: असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की हत्या मामले में दिन-प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी मौत के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इसी बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जुबिन गर्ग की मौत मामले में बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद इस मामले की जांच की दिशा बदल सकती है।
क्या बोले हिमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी और जिन्होंने यह किया है, वे बच नहीं पाएंगे। असम विधानसभा में बोलते हुए हिमंता सरमा ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद असम पुलिस को यकीन था कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह एक हत्या थी। सीएम हिमंता ने कहा कि आरोपियों में से एक ने गर्ग की हत्या की और दूसरे ने उसकी मदद की। हत्या के मामले में चार से पांच लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
सिंगापुर में हुई थी मौत
आपको बता दें कि जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने और परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। इस बीच 19 सितंबर को सिंगापुर में ही उनका निधन हो गया था। घटना के दिन वह सेंट जॉन आइलैंड के पास एक यॉट पर मौजूद थे और तैरने के लिए पानी में उतरे थे। बताया गया कि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
जुबिन की मौत पर फैंस ने उठाए सवाल
गायक जुबिन गर्ग की मौत के बाद परिवार, प्रशंसकों और कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी सवाल उठाए। जिसके बाद असम सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और एक न्यायिक आयोग का गठन किया था। जांच में अब तक कई अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महांता, मैनेजर सिद्धार्थ, बैंड के सदस्य, जुबिन के कजन और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
Leave a comment