
कैलिफोर्निया से एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसे ना कभी पहले सुना होगा ना देखा होगा।
कैलिफोर्निया की अदालत में एक मां को अपनी ही बेटी की जान लेने के मामले में 25 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई है। जी हां कैलिफोर्निया में एंजला फाकिन ने भूत पिशाच के चलते अपनी ही बेटी को लगभग 10 घंटे तक गर्म कार में रखा जिसके बाद मासूम की मौत हो गई। बता दे कि सैक्रामेंटो में जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि जून में एंजेला फाकिन को माइया की हत्या का दोषी ठहराया गया और इस शुक्रवार को उसे सजा सुनाई गई। वही साथ ही फाकिन के पति उन्तवन स्मिथ पर भी इस मामले में मुकदमा दर्ज है। अधिकारी की जानकारी के अनुसार ये दोनो पति पत्नि साल 2016 में कैलिफोर्निया आए थे।
अधिकारी ने बताया कि दोनो ने साल 2017 में अपनी बेटी माइया को एक दिन तो साढे चार घंटे तक गर्म कार में रखा और अगले दिन साढे नौ घंटे तक गर्म कार में रखा जिसके बाद माइया की मृत्यु हो गई। वही इस बात पर हत्यारे मां बाप का कहना है कि ये सब वह अपनी बेटी को भूत पिशाच से बचाने के लिए कर रहे थे।

Leave a comment