
The Kerala Story Controversy: ‘The Kerala Story’का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म को लेकर केरल में राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। एक गुट फिल्म का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरी गुट फिल्म का विरोध कर रहा है। इसी तनातनी के बीच फिल्म पर बताए गए कथन में कितनी सच्चाई है उस पर बहस शुरू हो गई है।आलम ये है कि फिल्म के कथनों को को सिद्ध करने और न करने पर पार्टियां करोड़ों रूपये देने की बात कर रहीं हैं। दरअसल, मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले व्यक्ति के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में दिखाए गए वाक्या को कोई सिद्ध कर देता है तो उसे एक करोड़ दिए जाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने 10 करोड़ रुपये देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई साबित कर दे कि केरल से कोई भी आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया था, तो उसे 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हजारों युवा महिलाओं को इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने तथा सीरिया और अफगानिस्तान जैसे देशों में जाने के लिए भड़काया गया था।इस फिल्म को लेकर केरला सरकार ने भी आपत्ति जताई थी और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संघ परिवार पर सांप्रदायिकता के जहरीले बीज बोने का आरोप लगाया था ।साथ ही केरल के तिरूवनन्तपुरम से लोकसभा सांसदशशि थरूर ने भी फिल्म पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया था कि ये आपकी कहानी हो सकती है हमारी नहीं।ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है या नहीं।
Leave a comment