Oscar में दिखेगा भारतीय सिनेमा का जलवा, द कश्मीर फाइल्स के साथ इन फिल्मों ने बनाई जगह

Oscar में दिखेगा भारतीय सिनेमा का जलवा, द कश्मीर फाइल्स के साथ इन फिल्मों ने बनाई जगह

Oscars 2023 Shortlisted Films: साल 2022 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने एक बार फिर देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के डायेरक्शन में बनी फिल्म को ऑस्कर 2023के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया।

विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स से जुड़े कलाकारों को शुक्रिया किया है। इसके साथ ही फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, और दर्शन कुमार बेस्ट एक्टर्स कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। फिल्म और खुद को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने पर अनुपम खेर ने भी खुशी जाहिर की है।

'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा 'कांतारा', 'आरआरआर' और गंगुबाई कठियावाड़ी भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हैं। इन सभी फिल्मों को अलग-अलग कैटेगिरी में शामिल किया गया है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने ऑस्कर्स में बेस्ट पिक्चर्स और बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में जगह बनाई है। कांतारा को दो कैटेगिरी में जगह मिलने पर ऋषभ शेट्टी ने खुशी जाहिर की।

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files), को कश्मीरी पंडितों के जीवन और उनके विस्थापन को लेकर बनाया गया था। 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड (Nadav Lapid) के बयान पर बवाल मचा था। नदव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स को वल्गर प्रोपेगेंडा मूवी बताया था। जिसके बाद काफी बवाल मचा था।

Leave a comment