The Kapil Sharma Show: महिला क्रिकेटर्स को लेकर मनोज तिवारी का दिखा ये अंदाज, सभी हुए हैरान

The Kapil Sharma Show: महिला क्रिकेटर्स को लेकर मनोज तिवारी का दिखा ये अंदाज, सभी हुए हैरान

The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं आए दिन फिल्मी सितारे इस शो में चार चांद लगाने आते है। इसके साथ ही इस बार कपिल के शो में सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम के सदस्य शिरकत करेंगे। शो में इस वीकएंड पर रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, बॉलीवुड स्टार एक्टर सोनू सूद, सोहेल खान जैसे सेलिब्रिटी नजर आएगें। लेटेस्ट प्रोमो में कपिल शर्मा इन सितारों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे है।

मनोज तिवारी ने महिला क्रिकेटर पर कही मन की बात

बता दें कि सोनी टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का लेटेस्ट एक प्रोमो जारी किया गया है। इसमें सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के स्टार्स स्टेज पर एंट्री लेते नजर आ रहे है. कपिल की पूरी टोली मिलकर इन स्टार्स का खुब मनोरंजन करते हुए दिख रहे है। साथ में सोनू सूद को देख कपिल सभी कलाकारों से पूछते है कि क्या आप लोग अपनी-अपनी गाड़ी से आए है या ये सोचकर ऐसे ही आ गए कि साथ में सोनू सूद है ही वो छोड़ देंगे?

वहीं कपिल की ये बात सूनकर सभी स्टार्स ठहाका लगाने लगते है। फिर बातों-बातों में जब कपिल मनोज तिवारी से क्रिकेट को लेकर सवाल पूछते है तो वो कहते है कि मेंरा मानना है कि हर टीम में दो महिला खिलाड़ियों को भी खेलना चाहिए। इस पर कपिल पूछते है- ये विचार आपने मन से खुद आया हैम ?  इतना में ही रवि शो किशन और निरहुआ की हंसी फूट जाती है।

Leave a comment