‘कपिल की कॉमेडी नेचुरल और इंस्टेंट नहीं’ फैंस ने कॉमेडियन पर उठाए बड़े सवाल

‘कपिल की कॉमेडी नेचुरल और इंस्टेंट नहीं’ फैंस ने कॉमेडियन पर उठाए बड़े सवाल

नई दिल्ली:कपिल शर्मा को कौन नहीं जाता है। छोटा हो या फिर कोई बड़ा हर कोई कपिल शर्मा की कॉमेडियन का दीवाना है। कपिल शर्मा ने अपनी करियर की शुरूआत कॉमेडी से की जिसकी ताकत से आज कपिल को दुनिया भर में कॉमेडियन के नाम से पहचाना जाता है। कपिल शर्मा एक शो की भी चलाते है और उस शो का नाम आप सभी जानते है। हम बात कर रहे है ‘द कपिल शर्मा शो’ की।

कपिल अपने इस शो में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस को बुलाते है और इनके साथ खुब कॉमेडी करने नजर आते है जिससे देखकर फैंस को काफी हंसी ऐती है, लेकिन अब इस कॉमेडी को लेकर कपिल पर सवाल खड़े हो रहे है और वो फिर उनके फैंस खड़े कर रहे है। हुआं यूं कि एक फैंस ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल के शो की कुछ सेंकड़ी की एक वीडियो साझा की है जिसमें वह दिखा रहे है कि कपिल की कॉमेडी नेचरल और इंस्टेंट नहीं है। इस पर फैंस का गुस्सा भी फुटा है तो किसी ने इसे नॉमल लेने को कहा।

दरअसल इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा एक टेलीप्रॉम्प्टर को फॉलो कर रहे हैं। इस टेलीप्रॉम्प्टर की छाया कपिल के स्टेज के विंडो पर देखी जा सकती है। जिससे साफ मालूम पड़ता है कि यह स्क्रिप्ट का रिफ्लेक्शन है और कपिल शर्मा जो कुछ बोल रहे हैं, टेलीप्रॉम्प्टर पर पढ़कर बोल रहे हैं।

वहीं इस वीडियो पर किसी फैंस ने उनकी साइड ली तो किसी ने इसे नॉमल लेने को कहा। एक यूजर ने लिखा कि भाई यह जरूरी प्रोसेस है। अगर आप लाइव परफॉर्मेंस कर रहे हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप कुछ भूल न जाएं। इससे न सिर्फ डायरेक्टर पर अफेक्ट पड़ेगा बल्कि समय भी बेकार जाएगा। बड़े रियलिटी शो में यह कॉमन है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये तो गड़बड़ है रे बाबा। किसी और ने लिखा, ये तो धोती खोल रहा है।

Leave a comment