वक्फ संशोधन बिल पर रार हुई तेज, पटना में मुस्लिमों संगठनों ने खोला मोर्चा

वक्फ संशोधन बिल पर रार हुई तेज, पटना में मुस्लिमों संगठनों ने खोला मोर्चा

Protest Aganist Waqf Board Bill: देशभर में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। अब बिहार की राजधानी पटना में भी मुस्लिम संगठनों ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में कई मुस्लिम संगठन से जुड़े हुए लोग शामिल हुए हैं। मुस्लिम संगठन ने मंगलवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान धरना-प्रदर्शन करने की जानकारी दी थी। 

मुस्लिम संगठनो का ये प्रदर्शन पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिमों संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने भाजपा समेत एनडीए के उन राजनीतिक दलों के खिलाफ भी नारजगी व्यक्त की है। एआईएमपीएलबी ने कहा कि हम उन सबका विरोध करते हैं जिन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया है।

क्या कहा मुस्लिम संगठनों?   

मुस्लिम संगठन के नेताओं ने कहा कि यह बिल पार्दर्शिता लाने के लिए नहीं बल्कि वक्फ संपत्तियों पर सरकारी और गैर-सरकारी कब्जों को वैध बनाने, नई कानूनी उलझनों को जन्म देने और विशेष रूप से मस्जिदों, ईदगाहो, दरगाहों और खानकाहों को ध्वस्त करने का रास्ता खोलता है। वहीं, मुस्लिम नेताओं ने एक बार फिर जदयू, लोजपा , टीडीपी और आरएलडी जैसी भाजपा की सहयोगी पार्टियों से अपील की है कि वे इस बिल पर पुनर्विचार करें और अपना समर्थन वापस लें। 

मुस्लम संगठनों ने दी चेतावनी 

मुस्लिम संगठनों ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन अपीलों के बावजूद ये दल कानून बनने में मदद करते हैं, तो मुस्लिम समुदाय इस अन्याय को कभी नहीं भूलेगा। इस मौके पर मौलाना फजहुर रहीम मुजाहिद्दी, मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी, मौलान रिजवान अहमद इस्लाही आदी मौजूद रहे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा गठित जेपीसी ने वक्फ बिल पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। बताया जा रहा कि केंद्र सरकार बजट सत्र में इस बिल के लोकसभा में पेश कर सकती है।    

Leave a comment