
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है. शुक्रवार 28 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म थप्पड़ अब तक 10 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर चुकी है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्श में बनी फिल्म थप्पड़ में तापसी के अलावा पावेल गुलाटी, दीया मिर्जा, मानव कौल, राम कपूर जैसे दिग्गज स्टार भी लीड रोल में मौजूद हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ पिछले शुक्रवार 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है . अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म थप्पड़ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म थप्पड़ की कहानी सोशल मुद्दे पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसेपति-पत्नीकारिश्ताएक'थप्पड़' सेतलाकतकपहुंचजाताहै.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म थप्पड़ के कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने फिल्म की कमाई के बारे में बताते हुए कहा है कि तापसी की फिल्म थप्पड़ ने रिलीज के तीसरे दिन करीब6.52 करोड़ की कमाई की है. जबकि इससे पहले शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 5.05 करोड़ रुपए रहा है. वही थप्पड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन 3.07 करोड़ रुपए था.
करीब 35 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के तीन दिन का टोटल कलेक्शन 14.66 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू में बिजी हैं. शाबाश मिट्ठू में तापसी क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के किरदार में नजर आने वाली हैं।.
Leave a comment