
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आर्थिक हालातों से जूझ रहे पाकिस्तान की आतंकवाद ने कमर तोड़ दी है। बीते दिनों पेशावर की मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं।
पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, भारी हथियारों से लैस 20 से 25 आतंकवादियों के एक समूह ने थाने पर हमला बोल दिया। हालांकि दोनों तरफ से भारी गोलाबारी होने के बाद आतंकवादी भाग खड़े हुए।
डॉन की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस ने पुलिस स्टेशन पर हुए इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया।इंस्पेक्टर जनरल पुलिस पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने आतंकी हमले को विफल करने के लिए पुलिस स्टेशन के SHO को बधाई दी। हमले के समय डीपीओ मियांवाली भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
Leave a comment