Pakistan Terror Attack : पेशावर में बम ब्लास्ट के बाद पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला

Pakistan Terror Attack : पेशावर में बम ब्लास्ट के बाद पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला

Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आर्थिक हालातों से जूझ रहे पाकिस्तान की आतंकवाद ने कमर तोड़ दी है। बीते दिनों पेशावर की मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं।

पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, भारी हथियारों से लैस 20 से 25 आतंकवादियों के एक समूह ने थाने पर हमला बोल दिया। हालांकि दोनों तरफ से भारी गोलाबारी होने के बाद आतंकवादी भाग खड़े हुए।

डॉन की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस ने पुलिस स्टेशन पर हुए इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया।इंस्पेक्टर जनरल पुलिस पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने आतंकी हमले को विफल करने के लिए पुलिस स्टेशन के SHO को बधाई दी। हमले के समय डीपीओ मियांवाली भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

पेशावर बम ब्लास्ट में 80 से ज्यादा की मौत
 
पेशावर में स्थिति एक मस्जिद सोमवार को हुए ब्लास्ट में 83 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि बम धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में लोग जोहर की नमाज पढ़ रहे थे। धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

Leave a comment