नाइजर में सेना के शिविर पर आतंकी हमला

नाइजर में सेना के शिविर पर आतंकी हमला

माली सीमा के पास पश्चिमी तिलाबेरी क्षेत्र में नाइजर सेना के कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में 71 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

बताया जाता है कि आतंकवादियों ने शिविर पर तोप के गोले और मोर्टार दागे। हथियारों और ईंधन से हुए विस्फोट की वजह से काफी संख्या में सैनिक मारे गए

मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि तीन घंटे तक चले हमले को "भारी हथियारों से लैश सैकड़ों आतंकवादियों" ने अंजाम दिया। बयान में यह भी बताया गया कि 57 हमलावरों को भी मार गिराया गया है।

बता दें कि नाइजर के सैनिक माली के पास पश्चिमी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जिहादियों और दक्षिणपूर्व में बोको हराम के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। नाइजर के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हथियारों से लैस आतंकवादी दर्जनों की संख्या में 4x4 वाहनों में आए और तहाउ क्षेत्र की सैन्य कैंप पर हमला कर दिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ये हमलावर क्षेत्र में सक्रिय इस्लामिक स्टेट और नाइजीरिया के बोको हरम से जुड़े हो सकते हैं

Leave a comment