
नई दिल्ली : तेलंगाना के वारंगलग्रामीण जिले में बुधवार सुबह एक बहुत ही खतरनाक कार ऐक्सिडेंट हुआ. बता दें कि, बुधवार सुबह कार के लॉरी से टकरा जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना दामेरा मंडल के पसरागोंडा चौराहे पर हुई है.
आपको बता दें कि, तेलंगाना के वारंगल जिले में कार एक्सिडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि कार चला रहे युवक ने एक वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की. जिसके चलते कार विपरीत दिशा से आ रही लॉरी से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक, सभी मृतकों की ज्यादा नही थी, उनकी उम्र लगभग 22से 26साल के बीच ही थी. कार में सवार सभी जन्मदिन मनाने के बाद वारंगल से मुलुगु जा रहे थे.
वहीं पांचों लोग वारंगल जिले के पोचम्मा मैदान के रहने वाले थे. इनकी पहचान राजेश, प्रवीण, रोहित, रहीम और पवन के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए वारंगल में महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

Leave a comment