Rahul Gandhi in Telangana: तेलगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कहा, "आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं। जमीन, शराब, तीनों विभाग आपके सीएम के परिवार के पास हैं। केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले में कांग्रेस ने क्या किया? केसीआर जी जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई थी।
केसीआर पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर ने एक परिवार का नियम बनाया। हम पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का राज चाहते हैं। इसलिए हम स्थानीय निकायों में आरक्षण 23% से बढ़ाकर 42% कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके साथ मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक है।जब इंदिरा गांधी जी को जरूरत पड़ी थी, तब तेलंगाना की जनता उनके साथ खड़ी रही। इसलिए हमारा रिश्ता काफी पुराना है।
राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
राहुल गांधी ने कहा कि, मैं तेलंगाना के किसानों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आपको मुफ्त बिजली की गारंटी देगी। किसानों को बिजली के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो आपको फ्री बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगी।
Leave a comment