Chandipura Virus: देशभर में कोरोना के बाद चांदीपुरा वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ गुजरात में इस वायरस से बच्चों की बोत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अब राजस्थान में भी ये वायरस फैल रहा है। राजस्थान के उदयपुर जिले में इस वायरस के केस सामने आए है। जिले में दो बच्चों में वायरस के लक्षण मिलने के बाद इलाज गुजरात में चल रहा है। इस वायरस के कारण तीन साल के एक बच्चे की 27 जून को मौत हो गई है, जबकि दूसरे बच्चें का इलाज चल रहा है।
बता दें कि इस वायरस को लेकर डिप्टी सीएमएचओ अंकित जैन का कहना है कि,’ राज्य सरकार से रविवार को सूचा मिली थी कि उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और नयागांव के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले हैं। दोनों को गुजरात के हिम्मतनगर स्थित सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बच्चों के ब्लड और सीरम के सैंपल पुणे भिजवाए जा चुके है। इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डिप्टी सीएमएचओ अंकित जैन ने बताया कि खेरवाड़ा के बलीचा गांव में बच्चा 26 जून को अपने घर पर था, जिके बाद अचानक से उसे दौरे आने शुरू हो गए।
इसके बाद बच्चे को भीलूड़ा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद वहां से उसे हिम्मतनगर के सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। वहीं ऐसे ही एक दूसरे केस में बच्ची को 5 जुलाई को उल्टी-दस्त, बुखार की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
क्या है चांदीपुरा वायरस
इसे पहली बार 1965 में भारत के महाराष्ट्र राज्य के चांदीपुरा गाँव में खोजा गया था, और इसलिए इसका नाम चांदीपुरा वायरस रखा गया।महामारी विशेषज्ञ डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि इस वायरस की वजह से सबसे पहले बुखार होता है। इसके बाद शरीर में फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगते है। इस वायरस के कारण कुछ मामलो में सूजन भी देखी गई है और ये सूजन दिमाग में देखी गई है। वहीं ये वायरस मच्छरों और कीड़ों के कारण फैलता है।
वायरस के लक्षण
1 बुखार
2 सिरदर्द
3 उल्टी
4 मांसपेशियों में दर्द
5 दौरे (Seizures)
Leave a comment