
Navi Mumbai Building Collapse: नवी मुंबई के शाहबाज गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई है। इस बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है। पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है। नवी मुंबई महानगर पालिका आयुक्त, कैलास शिंदे ने बताया कि इमारत सुबह करीब 5 बजे भरभराकर गिर गई। इस बिल्डिंग में कुल 13 फ्लैट थे और ये एक जी प्लस 3 बिल्डिंग थी।
बता दें कि बचाए गए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नवी मुंबई महानगर पालिका आयुक्त ने बताया कि यह 10 साल पुरानी इमारत है। फिलहाल जांच की जा रही है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही दक्षिण मुंबई में एक चार मंजिला आवासीय इमारत की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से एक 80 साल की महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।
कुछ दिन पहले गिर गया था इमारत की बालकनी का हिस्सा
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। यह घटना ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला इमारत रूबिनिसा मंजिल में सुबह 11 बजे के आसपास हुई। मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया था। इसके अलावा कुछ हिस्सा खतरनाक तरह से लटक गया था।
Leave a comment