Delhi to Haridwar Special Train: 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। इसी दिन से कांवर यात्रा भी शुरू हो जाएगी। सावन 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त को राखी के दिन खत्म होगा। पूरे सावन भर कांवर यात्रा चलती रहती है। इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अगर आप भी हरिद्वार में कांवड़ मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं हरिद्वार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में…
हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
उत्तर रेलवे ने कांवर यात्रा और कांवर मेले को ध्यान में रखते हुए पांच मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है और 4 ट्रेनों का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त स्टॉपेज वाली 14 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग यात्रा कर सकें। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि हरिद्वार में सावन माह के दौरान लगने वाले कावड़ मेले को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
दीपक कुमार ने बताया कि इसके लिए तीन रैक खाली रखा गया है। दीपक कुमार ने यह भी कहा कि 14 ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा, जबकि करीब 24 ट्रेनों में यात्री क्षमता बढ़ाई जाएगी। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, ताकि एक समय में अधिक यात्री यात्रा कर सकें। आपको बता दें कि हरिद्वार में कांवड़ मेला 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा।
कांवड़ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे हरिद्वार में होने वाले कांवड़ मेले के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। जो इस प्रकार है –
गाड़ी संख्या |
ट्रेन का नाम |
04322 |
मुरादाबाद-लक्स-मुरादाबाद |
04324 |
हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार |
04330 |
ऋषिकेश-दिल्ली-ऋषिकेश |
04372 |
ऋषिकेश-लखनऊ-ऋषिकेश |
04370 |
ऋषिकेश-बरेली-ऋषिकेश |
इन ट्रेनों का किया गया विस्तार
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली जंक्शन और शामली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04465/66 21 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली से हरिद्वार तक जाएगी। यह ट्रेन 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार से दिल्ली वापस आएगी। इसके अलावा 04403/04 सहारनपुर दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन का भी विस्तार किया गया है।
Leave a comment