जल्द खत्म होने वाली है Google की बादशाहत, अब ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT

जल्द खत्म होने वाली है Google की बादशाहत, अब ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT

OpenAI Search Engine: Google की सालों पुरानी बादशाहत अब खतरे में आ गई है। दरअसल, Google को जबरदस्त टक्कर देने के लिए OpenAI आ गई है। जहां एक तरफ ChatGPT AI चैटबॉट बनाने वाली OpenAI एक सर्च इंजन लेकर आई है, जिसका नाम SearchGPT है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली OpenAI अब गूगल को टक्कर दे पाएगी। कंपनी ने इसे चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च किया है।

बता दें कि चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी Open AI गूगल को टक्कर देने के लिए अपना AI सपोर्ट वाला नया सर्च इंजन लॉन्च करने वाली है। OpenAI ने अपने सर्च इंजन को लेकर कई जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि उसके सर्च इंजन का नाम SearchGPT होगा। जो हर लिहाज से गूगल से बेहतर होगा। आपको बता दें SearchGPT जब लॉन्च किया जा रहा है, जब टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI का बोलबाला बढ़ गया है।

सर्च इंजन में क्या होगा नया

जानकारी के मुताबिक, आज इस टूल से जब कोई सवाल करें, तो उनके जवाब के साथ सोर्स की भी जानकारी ब्राउजर पर मिल जाती है। नए प्लेटफॉर्म में फोटोज भी शामिल होंगी। ये गूगल सर्च के मुकाबले बहुत तेज काम करने वाला है। इसके अलावा किसी यूजर को जो सवाल होगा, उसे उसका एक दाम सही जवाब मिलेगा। इसके साथ ही अगर इस प्लेटफॉर्म पर टायर चेंज करने का तरीका सर्च करते है, तो तस्वीरों में आपको पूरा प्रॉसेस भी करके दिखाया जाएगा। अभी गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन पर जब आप कुछ सर्च करते है, तो आपको कई सारी लिक्स मिलती है। वहीं AI सर्च इंजन पर आपको सीधा रिजल्ट मिलेगा। अगर OpenAI ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च करता है, तो निश्चित रूप से यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Leave a comment