PM Narendra Modi Ukraine Visit: पहली बार यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी, रूस से चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री का पहला दौरा

PM Narendra Modi Ukraine Visit:  पहली बार यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी, रूस से चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री का पहला दौरा

PM Narendra Modi Ukraine Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिन के लिए रूस के दौरे पर गए हुए थे। इसके बाद अब पीएम मोदी अब यूक्रेन का दौरा करेंगे। दिल्ली में यूक्रेन एंबेसी के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अगले महीने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे, जहां वो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले है। इससे पहले पीएम मोदी 8 से 9 जुलाई तक रूस के दौरे पर थे, जहां वो भारत-रूस के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वहां पर पहुंचे थे।

बता दें कि करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इस महीने की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री रूस की यात्रा पर थे, तो दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी। मंगलवार को मास्को में दोनो नेताओं की मुलाकात के दौरान उन्होंने भुगतान समस्याओं को हल करने के तरीकों पर भी चर्चा की है।

पीएम मोदी का युक्रेन दौरा अहम क्यों?

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है, इस युद्ध को अब 882 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो गए है। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद पीएम मोदी की यह यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी 8 से 9 जुलाई को रूस के दौरे पर गए थे और उन्होंने वहां पर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। अपने रूस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से शांति की बात कही थी। 

Leave a comment