
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार, 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ ली। इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार को बधाई दी। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।
नई सरकार करेगी वादों को पूरा- तेजस्वी
इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है नई सरकार जिम्मेदारी के साथ लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी और बिहार की जनती के जीवन में सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव लाएगी।
पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं, रापराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी और उन्हें एक कुशल और अनुभवी प्रशासक बताया, जिनका बेहद शानदार रिकार्ड रहा है। मोदी ने एक्स पर पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य के उप मुख्यमंत्री बनने पर भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जी को बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा वे एक कुशल और अनुभवी प्रशासक हैं। राज्य में सुशासन का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। नए कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने भी नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें और सभी नए शपथ लेने वाले मंत्रियों को अपनी ज़िम्मेदारियां संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनका मिला-जुला नेतृत्व बिहार में लगातार विकास, अच्छे शासन, सबको साथ लेकर चलने वाले विकास और खुशहाली के एक नए दौर की शुरुआत करे। आगे उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं।
Leave a comment