क्या भारत में बैन होगा X ? Elon Musk ने एडल्ट कंटेट पोस्ट करने की दी इजाजत

क्या भारत में बैन होगा X ? Elon Musk ने एडल्ट कंटेट पोस्ट करने की दी इजाजत

Elon Musk: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आए दिन लेटेस्ट फीचर्स आते रहते हैं। अब एक्स ने अपनी पॉलिसी अपडेट की है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एलन मस्क ने एक्स पर एडल्ट या पॉर्न कंटेट की पोस्टिंग को मंजूरी दे दी है। ये कंटेट किसको दिखाई देंगे और किसको नहीं इसके लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी एडल्ट कंटेंट पॉलिसी को लेकर लिखा कि, 'हम मानते हैं कि यूजर्स तब तक सेक्सुअल थीम्स पर कंटेंट क्रिएट, डिस्ट्रीब्यूट और कंज्यूम कर सकते हैं, जब तक उसे सर्वसम्मति से बनाया और डिस्ट्रीब्यूट किया जाए। सेक्सुअल एक्सप्रेशन, विजुअल या टेक्स्ट फॉर्मेट में आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन का वैध तरीका हो सकता है।'

क्या बैन होगा एक्स

ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या भारत में एक्स बैन हो जाएगा? ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन हैं। ऐसे में एडल्ट कंटेंट परोसने वाला एक्सकैसे काम कर सकता है। बता दें, पिछले हफ्ते शनिवार को एक्स पर न्यूडिटी ने जुड़ा एक हैशटैग ट्रेंड हो रहा था। जिस दिन भारत में आम चुनाव का Exit Poll आया उस दिन सुबह से कई घंटे तक X पर न्यूडिटी वाला वर्ड ट्रेंड करता रहा।

ये अकाउंट किया ट्रेंड

यही नहीं, न्यूडिटी वाले इस वर्ड के लगभग 40 लाख हैशटैग्स भी यूज किए गए। जब उस हैशटैग को क्लिक किया गया तो सिर्फ एक अश्लील अकाउंट सामने आ रहा था। ये अश्लील अकाउंट वेरिफाइड भी था। ये लेटेस्ट पोस्ट पर क्लिक करते ही लगातार अश्लील हैशटैग के साथ कॉन्टेंट दिखते रहे। कई घंटों तक भारत में ये अकाउंट टॉप ट्रेंड बना रहा, जिसे बाद में हटा लिया गया।

Leave a comment