WhatsApp स्टेटस को लेकर आया बड़ा अपडेट, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होगा फायदा

WhatsApp स्टेटस को लेकर आया बड़ा अपडेट, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होगा फायदा

Whatsapp Status Update:आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। हाल ही में WhatsApp एक नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सऐप स्टेटस को डायरेक्ट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग स्टोरी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार में ही आप तीनों प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर हो जाएगा। 

WhatsApp का नया फीचर

मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अगले कुछ महीनों में अपने अकाउंट्स सेंटर में WhatsApp को जोड़ने के बारे में एक न्यूजरूम पोस्ट में जानकारी दी है। कंपनी की माने तो ये कदम पूरी तरह से ऑप्शनल है। इसमें यूजर मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम में वॉट्सऐप इंटीग्रेशन को खुद मैनेज कर सकेगा। 

इसके अलावा इस फीचर से यूजर को कॉन्टेंट-शेयरिंग का ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। इसमें आप वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर होने वाली क्रॉस-पोस्टिंग को इनेबल और डिसेबल भी कर पाएंगे।

सिंगल साइन-ऑन फीचर

ऑटोमैटिकली स्टेटस शेयर करने के अलावा आपको वॉट्सऐप अकाउंट सेंटर में सिंगल साइन-ऑन फीचर भी मिलने वाला है। ये फीचर छोटी सी सेटिंग के बाद वॉट्सऐप और दूसरे मेटा ऐप्स में लॉग इन करने की सुविध देता है। यूजर्स के पर्सनल डेटा की सेफ्टी और बेहतर हो जाएगी। मेसेज और कॉल्स का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टक्शन भी ऐसे ही काम करता रहेगा।

Leave a comment