दुनिया भर में डाउन हुआ WhatsApp, देश-विदेश के यूजर्स को दिक्कतों का करना पड़ा सामना

दुनिया भर में डाउन हुआ WhatsApp, देश-विदेश के यूजर्स को दिक्कतों का करना पड़ा सामना

WhatsApp Down: आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम के अनुसार, मेटा प्लेटफॉर्म का WhatsApp बुधवार को हजारों उपयोगकर्ताओं के लिए बंद हो गया।व्हाट्सएप ने ट्वीट कर बताया कि 30 मिनट से सेवाएं बधित रही हैं। हम कनेक्टिविटी समस्याओं को हल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

बुधवार देर रात WhatsAppकी सेवाएं अचानक बाधित हो गईं। WhatsAppने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा था कि सेवाएं 30 मिनट के लिए निलंबित कर दी गईं। हम कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।' हालांकि, कुछ देर बाद कंपनी ने एक और ट्वीट किया और कहा कि हम वापस आ गए हैं।

देश-विदेश के यूजर्स को दिक्कतों का करना पड़ा सामना

अचानक WhatsAppडाउन होने से लोग परेशान हो गए। इससे देश-विदेश के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एक यूजर ने बताया कि WhatsAppपर फोटो और वीडियो तो दूर मैसेज भेजने में भी दिक्कत आ रही है। भारत के कई शहरों में WhatsAppके डाउन होने की खबर आई थी। WhatsAppडाउन होने से देशभर के करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। WhatsAppडाउन की ज्यादातर शिकायतें राजधानी नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से आई हैं। भारत के अलावा अमेरिका, यूके और ब्राजील में भी व्हाट्सएप की समस्या सामने आ चुकी है।

Leave a comment