WhatsApp पर मिलेगा Instagram जैसा धांसू फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा पहले अपडेट

WhatsApp पर मिलेगा Instagram जैसा धांसू फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा पहले अपडेट

WhatsApp New Feature: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। हाल ही में WhatsApp एक नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने स्टेटस में म्यूजिक शेयर कर पाएंगे। इसके लिए ड्रॉइंग एडिटर में एक नया म्यूजिक ऑप्शन दिया गया है।

बता दें, ये फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम स्टेट्स की तरह वॉट्सऐप स्टेटस पर भी गाने ऐड कर सकते हैं। पिछले काफी समय से कंपनी इस फीचर पर काम कर रही थी। जिसे अब बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

कैसे कान करेगा WhatsApp का म्यूजिक फीचर?

बता दें, WhatsApp के इस फीचर में यूजर म्यूजिक बटन पर क्लिक कर अपने स्टेटस के फोटो और वीडियो के हिसाब से अपना मनपसंद गाना चुन पाएंगे। यहां मेटा ने वही म्यूजिक कैटलॉग दिया है, जो वह इंस्टाग्राम पर देती है। म्यूजिक लाइब्रेरी में यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरह अपना पसंदीदा गाना और आर्टिस्ट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। WABetainfo की मानें तो WhatsApp का  ये फीचर फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है। अभी सिर्फ बीटा यूजर्स इसका यूज कर सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक बार गाना चुनने के बाद यूजर्स के पास उस हिस्से को चुनने का ऑप्शन होगा, जिसे वो यूज करना चाहते हैं। फोटो वाले स्टेटस में अधिकतम 15सेकंड की म्यूजिक क्लिप चुनी जाएगी। तो वहीं, वीडियो के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है। एक बार म्यूजिक क्लिप सेलेक्ट करने के बाद वह स्टेटस के साथ इंटीग्रेट हो जाएगा।

Leave a comment