अब ग्रुप के किसी भी मैसेज को कर सकेंगे पिन, Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

अब ग्रुप के किसी भी मैसेज को कर सकेंगे पिन, Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Whatsapp New Features: व्हाट्सएप कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। कंपने का ताजा फीचर चैनल है जिसकी मदद से आप किसी भी चैनल को जॉन कर सकते है और सारी जानकारी ऐप से प्राप्त कर सकते है। इस बीच   व्हाट्सएप ने एक और धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है। जिसकी मदद से अब आप किसी भी व्यकित की चैट को पिन कर पाएंगे।

व्हाट्सएप का नया धमाकेदार फीचर लॉन्च

दरअसल व्हाट्सएप ने पहले ही एक फीचर यूजर्स को दिया हुआ है। जिससे औप किसी भी चैट को पिन कर सकते है लेकिन अब व्हाट्सएप ने जो फीचर लॉन्च किया है उससी मदद से आप निजी चैट यानी ग्रुप चैट के किसी खास मैसेज को पिन कर सकेंगे। WhatsApp का यह नया अपडेट iOS और Android दोनों के लिए जारी किया गया है।

अब चैट के मैसेज को कर सकेंगे पिन

इस फीचर की मदद से किसी स्पेशल या जरूरी मैसेज को सर्च करने में समय नहीं लगेगा। व्हाट्सएप कंपनी ने इस नए अपडेट को लेकर कहा है कि किसी चैट के मैसेज को अधिकतम 30दिनों के लिए पिन किया जा सकेगा। वहीं डिफॉल्ट रूप से मैसेज पिन करने का समय 7दिनों का होगा और सबसे कम 24घंटे के लिए किसी चैट को पिन किया जा सकेगा। इसको लेकर व्हाट्सएप ने कहा है कि यूजर्स किसी चैट के किसी भी मैसेज, पोल, इमोजी आदि को पिन कर सकेंगे।

वहीं ग्रुप में पिन मैसेज को लेकर कुछ शर्तें हैं। इस शर्तों के अनुसार, ग्रुप चैट में एडमिन तय करेगा कि कौन-सा मेंबर किसी मैसेज को पिन कर सकेगा या नहीं। एडमिन पिन चैट को लेकर ग्रुप में सेटिंग कर सकता है जिसके बाद सिर्फ एडमिन या फिर कोई भी मेंबर चैट को पिन कर सकेगा।

कैसे करें मैसेज को पिन?

  • सबसे पहले निजी या ग्रुप चैट में मैसेज को सेलेक्ट करें।
  • इसके लिए प मैसेज पर थोड़ी देर प्रेस करके सेलेक्ट कर सकते हैं।
  •  अब आपको नीचे की ओर कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • जिसमें से आखिरी विकल्प यानि More पर क्लिक करें।
  • एक और मेनू खुलेगा, सबसे ऊपर पिन लिखा होगा।
  •  पिन पर क्लिक करें. अब आपके द्वारा चुना गया मैसेज पिन हो जाएगा।

Leave a comment