WhatsApp का धांसू फीचर, वॉयस मैसेज सुने बिना ही ऐसे दे सकते है रिप्लाई

WhatsApp का धांसू फीचर, वॉयस मैसेज सुने बिना ही ऐसे दे सकते है रिप्लाई

WhatsApp Voice Message Transcripts: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। हाल ही में WhatsApp ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर रिलीज किया है। व्हाट्सऐप पर आपको लंबे समय से वॉयस चैट का फीचर मिलता है। यानी आप वॉयस नोट भेजकर किसी के साथ चैटिंग कर सकते हैं।

मैट्रो हो या कोई भी पब्लिक प्लेस, कई बार घर वालों के बीच बैठकर भी व्हाट्सऐप मैसेज सुनने की हिम्मत नहीं होती है। ऐसे में समझ नहीं आता कि वॉयस नोट को कैसे सुनें. लेकिन अब आपकी ये परेशानी व्हाट्सऐप ने हल कर दी है। व्हाट्सऐप के वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर की मदद से आप किसी भी वॉयस नोट को सुनने के बजाय पढ़ सकते हैं। इसी के साथ आप अपनी पसंद की भाषा में उस मैसेज को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं।

कैसे ऑन करें Voice Message Transcripts?

1. व्हाट्सऐप के वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को ऑन करने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना है।

2. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करना है। इसमें आपको चैट सेक्शन ओपन करना होगा।

3. यहां पर आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का टॉगल दिखेगै। इस टॉगल को इनेबल कर दें।

4. इसके बाद आप जिस वॉयस नोट को पढ़ना चाहते हैं उस चैट्स में जाकर सलेक्ट करें।

5. वॉयस नोट सलेक्ट करेंगे तो आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन बाहर ही शो हो जाएगा नहीं तो राइट कॉर्नर पर बनी थ्री डॉट पर क्लिक करें।

6. इसके बाद वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर क्लिक करें. लैंग्वेज सलेक्ट करें। अब आपके सामने वो पूरा मैसेज आ जाएगा।

फीचर शो न होने पर न हो परेशान

अब अगर आपको ये फीचर अपने व्हाट्सऐप पर शो नहीं हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। व्हाट्सऐप अपडेट करने के बाद आपको ये फीचर शो होने लग जाएगा। 

Leave a comment