यंगस्टर्स ही नहीं बड़ी उम्र के लोगों को भी मिलेंगे सच्चे साथी, ये Dating Apps दूर करेंगे अकेलापन

यंगस्टर्स ही नहीं बड़ी उम्र के लोगों को भी मिलेंगे सच्चे साथी, ये Dating Apps दूर करेंगे अकेलापन

नई दिल्लीहाल ही में आपने कई ऐसी खबरे पढ़ी होंगी, जिसमें सास अपने दामाद के साथ और समधी अपनी समधन के साथ फरार हो गए। ऐसे में लोगों का प्यार पर से भरोसा उठता जा रहा है। क्योंकि आजकल जितनी जल्दी रिश्तें जुड़ते नहीं, उतनी जल्दी तो रिश्तें टूट जाते है। जिस वजह से लोग अक्सर अकेले रह जाते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में डेटिंग ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं। बता दें, आज के समय में डेटिंग ऐप्स सिर्फ यंगस्टर्स के लिए नहीं रह गई। क्योंकि प्यार तो उम्र के किसी भी पड़ाव में हो सकता है।

अक्सर हम अपने साथी में कुछ ऐसी खूबियों को ढूंढते हैं, जो वाकई आपको समझे, आपसे प्यार करें और आपके मान-सम्मान का ध्यान रखें। ऐसी क्रम में मार्केट में कई सारे डेटिंग ऐप्स लॉन्च होते रहते हैं, जो आपके इस काम को और ज्यादा आसान बना सकता है। इन ऐप्स का एक बड़ा फायदा लोगों को अकेलेपन से बचाने में होता है। तो आइए उन डेटिंग ऐप्स के बारे में जानते हैं।

Tinder

डेटिंग ऐप्स में सबसे फेमस ऐप Tinder है। जो लोगों को उनकी पसंद और स्थान के आधार पर साथी ढूंढने में मदद करता है। इस ऐप में सिर्फ यंगस्टर्स ही नहीं, बल्कि बड़ी उम्र के के लोगों की प्रोफाइल्स भी देखने को मिलती हैं।

Bumble

डेटिंग ऐप्स में से दूसरा ऐप Bumble है। जो महिलाओं को पहल करने का मौका देता है और लोगों को साथी ढूंढने में मदद करता है।

Senior Match

Senior Match भी डेटिंग ऐप्स के फेमस ऐप में से एक हैं। ये ऐप भी लोगों को उनके अकेलेपन से दूर करने में मदद करता है। इस ऐप को अब तक 5लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Quack Quack

बता दें, Quack Quack डेटिंग ऐप भारत में बना है। ये ऐप यंगस्टर्स से लेकर सीनियर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इस ऐप के जरिए लोग अपनी पसंद के हिसाब से दोस्ती करते है, फिर बात आगे बढ़ाते है।

Leave a comment