
Tech News: आज के समय में ChatGPT लाखों-करोड़ों की पसंद बन चुका है। लेकिन अब ChatGPT बनाने वाली कंपनी कुछ बड़ा करने वाली है। दरअसल, कंपनी एक बड़े ब्राउजर को खरीदने की योजना बना रही है। बता दें, कंपनी में गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम को खरीदने की योजना बनाई है।
इसी बीच, OpenAI के ChatGPT प्रमुख प्रोडक्ट अधिकारी निक टरली से गूगल क्रोम को खरीदने को लेकर कुछ सवाल पूछे गए थे। जिस पर उन्होंने बताया कि अन्य कंपनियों की तरह OpenAI भी गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम को खरीदना चाह रहा है।
Google Chrome को लेकर बनाई योजना
बता दें, इस समय Google की पैरेंट कंपनी अमेरिका में मोनोपोली को लेकर एंटी-ट्रस्ट ट्रायल चल रहा है। जिस वजह से कंपनी पर मोनोपोली करने का आरोप लगा है और लोग बड़े कदम उठाने की मांग कर रहे है। बीते साल इस ट्रायल पर फैसला सुनाते हुए एक न्यायाधीश ने कहा कि Google के पास ऑनलाइन सर्च और उससे जुड़े विज्ञापन पर एकाधिकार है। ऐसे में अगस्त तक गूगल को अपने बिजनेस प्रैक्टिस को मोडिफाई कर लेना चाहिए। लेकिन गूगल ने क्रोम को बेचने के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनाई।
कई यूजर्स को मिलेगा फायदा
निक टरली ने आगे बताया कि क्रोम ब्राउजर के साथ ChatGPT के जुड़ाव से कई यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। अगर ऐसा हो जाता है तो यूजर को AI का असली कमाल पता लग सकेगा। उनके फीचर्स के बारे में पता चल सकेंगा। उन्होंने आगे बताया कि OpenAI ने Google से ChatGPT में गूगल सर्च API का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन गूगल ने अनुमति नहीं दी।
Leave a comment