
EPFO Mobile App 3.0: देशभर में EPFO (Employees' Provident Fund Organization) के सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। EPFO 3.0 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब इसे जून 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी है। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि मई-जून 2025 तक EPFO का नया मोबाइल ऐप 3.0 और डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की जाएगी। यह पहल कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सदस्यों के लिए कई सुविधाएं लेकर आ रही है।
ऐसे में इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए है। यह नए बदलाव EPF मेंबर्स के एक्सपिरिएंस को और बेहतर बना देगा। इसलिए इसके लिए नया सॉफ्टवेयर डिजाइन किया गया है। सरकार मई-जून 2025 तक EPFO का नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप के जरिए EPFO मेंबर्स का काम आसानी से हो जाएगा। साथ ही पैसा निकालने और ट्रांजैक्शन करने में भी आसानी होगी।
यूजर-फ्रेंडली होगा ये सॉफ्टवेयर
यह नया सॉफ्टवेयर कर्मचारियों के रिटायरमेंट सेविंग्स को संभालने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। EPFO 3.0 में वेबसाइट का इंटरफेस को पहले से कहीं ज्यादा आसान और यूजर-फ्रेंडली तैयार किया जाएगा। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि EPFO 2.0 पर काम चल रहा है, और जनवरी 2025 के अंत तक इसका अपग्रेड पूरा हो जाएगा।
इसके बाद मई-जून तक EPFO 3.0 ऐप लॉन्च होगा। इस ऐप के जरिए सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। जिससे उन्हें पैसा निकालने और ट्रांजैक्शन करने में आसानी होगी। इस नए ऐप के माध्यम से पूरी प्रक्रिया केंद्रीकृत हो जाएगी और क्लेम सेटलमेंट भी पहले से कहीं ज्यादा सरल होगा।
डेबिट कार्ड से मिलेगा ATM का मौका
EPFO 3.0 के लॉन्च के साथ, एक और अहम सुविधा दी जाएगी डेबिट कार्ड। इसके जरिए सब्सक्राइबर्स EPF अकाउंट से जुड़ी राशि ATM से निकाल सकेंगे। फिलहाल, EPFO की राशि निकालने के लिए काफी प्रक्रिया और दस्तावेज़ी काम होता है। लेकिन इस नए सिस्टम के साथ ये सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। सब्सक्राइबर को अब बिना फार्म भरे और ऑफिस चक्कर लगाए आसानी से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी।
तय होगी निकासी की लिमिट
हालांकि, EPFO की राशि निकालने की लिमिट के बारे में भी सरकार विचार कर रही है। यह संभव है कि पूरी राशि एक साथ न निकाली जा सके, बल्कि निकासी की एक सीमा तय की जाएगी। लेकिन, यह साफ है कि इस लिमिट के भीतर पैसा निकालने के लिए अब EPFO की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
Leave a comment