पुराना खटारा कूलर भी देगा ठंडी हवा, बस करना पड़ेगा ये छोटा-सा काम

पुराना खटारा कूलर भी देगा ठंडी हवा, बस करना पड़ेगा ये छोटा-सा काम

Tech News: देशभर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर चलाते है। लेकिन कई बार कूलर भी ठंडी हवा देने में नाकामयाब रहता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जो पुराने कूलरों में जान फूंक देंगे। इस ट्रिक से आपका पुराना खटारा कूलर भी ठंडी हवा देने लगेगा।  

कूलर की स्पीड बढाने की ट्रिक

बता दें, अकसर नए कूलर चलते-चलते एक समय बाद खराब होने लगते है। जिस वजह से कूलर ठंडी हवा नहीं देता और इस वजह से लोग परेशान हो जाते है। लेकिन अब आपकी इस परेशान का समाधान मिल गया है। इस परेशानी को आप घर बैठे आसानी से दूर कर सकते है। बता दें, अगर आप अपने कूलर में लगे पंखे के साथ ये एक डिवाइस लगा देंगे, तो कूलर अपनी पहली वाली स्पीड में ही चलेगा। 

कौन-सा है वो डिवाइस?

बता दें, कूलर में लगने वाले इस डिवाइस का नाम फैन कैपेसिटर है। जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में खरीद सकते हैं। अब अगर ऑनलाइन मोड में इसकी कीमत पर नजर डाले तो अमेजन पर मिल रहे इस फैन कैपेसिटर की 90रुपए है।

इसके अलावा Havells कंपनी में इस कैपेसिटर को 189रुपए में बेच रही है। फैन कैपेसिटर की खरीदने के बाद आप टेक्नीशियन को बुलाकर कूलर में कैपेसिटर लगवा सकते है। फिर जैसे ही आपके कूलर में फैन कैपेसिटर लग जाएगा, वैसे ही आपको कूलर की स्पीड में अंतर दिखने लगेगा।

कूलर की देखभाल

1. नियमित रूप से कूलर की सफाई करें।

2. कूलर के पानी को नियमित रूप से बदलें ताकि वह ताज़ा और साफ रहे।

3. कूलर के फिल्टर को साफ करें ताकि हवा अच्छी तरह से प्रवाहित हो सके।

Leave a comment